क्या पुराना कंप्यूटर, लैपटॉप या डेस्कटॉप second hand computer खरीदना चाहते हैं. लेकिन आपके पास लैपटॉप के बारे में जानकारी नहीं है कि कैसे हम लैपटॉप को चेक करें कि यह लैपटॉप सही है या फिर खराब है | इस तरीके की ढेरों सवाल होंगे सभी सवालों का जवाब हमारे इस एक लेख के द्वारा आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी |
कंप्यूटर के क्षेत्र में मैं पिछले 15 वर्ष से कार्यरत हूं और मेरी एक हार्डवेयर की दुकान भी है जिसे मैं संचालित करता हूं मेरे द्वारा दी जा रही समस्त जानकारी बहुत ही प्रभावी है जो आपको उचित मार्गदर्शक प्रदान करेगी कि आप अपने लिए कैसे एक पुराने कंप्यूटर का चुनाव करें |
पुराना कंप्यूटर खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- वन पुराना कंप्यूटर हमेशा जान पहचान वाले व्यक्ति या दुकानदार से ही खरीदें क्योंकि वहां पर कुछ खराबी होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है, ऐसी स्थिति में आप उनसे यह सुनिश्चित कर लें कि क्या आपका कंप्यूटर पूरी तरह सही है. उसके बाद ही आप उसे परचेज करें |
- कंप्यूटर कितना पुराना है इस बात को सुनिश्चित कर लें क्या कंप्यूटर 5 साल से ज्यादा पुराना है या 1 से 2 साल पुराना है, अगर कंप्यूटर बहुत ज्यादा पुराना होगा तो ऐसी स्थिति में आप की हार्ड डिस्क पूरी तरीके से खराब हो चुकी होगी या फिर खराब होने की कगार पर खड़ी होगी |
- अगर लैपटॉप ले रहे हैं तो लैपटॉप की बैटरी अवश्य जांचने कितना बैकअप दे रही है. तकरीबन 3 से 4 साल के बीच बैटरी बैकअप देना बहुत कम कर देती है या फिर बैकअप नहीं देती है |
- कंप्यूटर या लैपटॉप लेते समय आप डिस्प्ले की जांच काफी बारीकी से करें क्योंकि डिस्प्ले में मौजूद प्रॉब्लम को ज्यादातर लोग जान नहीं पाते हैं. इसके जाने का सबसे सरल उपाय है बड़ी बारीकी से डिस्प्ले के किनारों पर ध्यान दें तथा अपने डिस्प्ले पर वॉलपेपर बदल कर देखें साथ ही डिस्प्ले के अंदर ध्यान से देखें कि कहीं सफेद रंग का धब्बा तो नहीं है.
- या फिर आपका डिस्प्ले फ्लकचुएट तो नहीं कर रहा है ऐसी स्थिति में आप उसे परचेज न करें कभी कभार डिस्प्ले की लाइट ऑटोमेटिक कम ज्यादा होती रहती है, इन सभी स्थितियों को सही सलामत जांच लें अन्यथा आप को भुगतना पड़ेगा डिस्प्ले पर कभी कभार लाइनिंग आती जाती रहती है इसको भी बड़ी बारीकी से देखें क्या किनारों पर लाइनिंग तो नहीं नजर आ रही है अगर आ रही है तो उसे ना खरीदें
- डिस्प्ले को आप ऑफ करके बारीकी से देखें उसके बाद पुनः ऑन करके कंप्यूटर दोबारा बारीकी से देखें तब जाकर सुनिश्चित करें कि हार्ड डिस्प्ले में कोई प्रॉब्लम नहीं है
second hand computer buying tips
हार्ड डिस्क को कैसे चेक करें

आप बाहर से हार्ड डिस्क को नहीं चेक कर सकते या यूं कहें हार्ड इसको चेक करना बहुत कठिन प्रक्रिया है लेकिन आप कुछ इतिहास भरत सकते हैं और अच्छे कंप्यूटर का चुनाव कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंप्यूटर ऑन करके देखना पड़ता है कि कहीं कंप्यूटर पूरी तरह से चालू होने में ज्यादा समय तो नहीं ले रहा है अगर आपका कंप्यूटर ऑन होने में ज्यादा टाइम ले रहा है तो ऐसी स्थिति में हार्ड डिस्क के खराब होने की संभावना बहुत ज्यादा है. जो वर्किंग तो है लेकिन वह 70 पर्सेंट तक खराब हो चुकी है उसके ट्रैक रीडेबल नहीं है और पूरी तरह से काम नहीं कर रही है |
फाइल ट्रांसफर कर कर चेक कर सकते हैं कि क्या हार्ड डिस्क खराब तो नहीं है उसके लिए आपको अपने लैपटॉप की किसी ड्राइव में फाइल को एक जगह से दूसरी जगह मुंह करना चाहिए या फिर पेन ड्राइव में ही मुंह करें कट कॉपी करें और चेक करें कि क्या आपका कंप्यूटर फाइल को हार्ड डिस्क में कॉपी पेस्ट करने में ज्यादा समय तो नहीं ले रहा है ऐसी स्थिति में हार्ड डिस्क के खराब होने की संभावना है |
कंप्यूटर हैंग तो नहीं हो रहा है
आप पुराना कंप्यूटर लेते समय इस बात को सुनिश्चित कर लें कि कहीं आपका कंप्यूटर काम करते समय हैंग तो नहीं हो जा रहा है कंप्यूटर हैंग होने के कई कारण होते हैं |
हार्ड डिस्क का सही से काम न करना या डेड हो जाना रैम में प्रॉब्लम होना या फिर प्रोसेसर का हिट होना फैन का न चलना ज्यादा गर्म मौसम का होना इनमें से कोई भी प्रॉब्लम हो सकती है, कभी कभार पावर सप्लाई में प्रॉब्लम हो जाने से भी कंप्यूटर हैंग करने लगता है, हैंगिंग प्रॉब्लम को जांचने का सबसे सही तरीका है कंप्यूटर को 4 से 5 घंटे के लिए लगातार ऑन करके काम करना जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि क्या कंप्यूटर चलते चलते हैं तो नहीं हो जा रहा है इसके लिए आप कंप्यूटर में भारी काम कर सकते हैं
यूएसबी पोर्ट की जांच करना

अगर आप पुराना कंप्यूटर या लैपटॉप खरीद रहे हैं, तो यूएसबी पोर्ट की जांच करना सबसे महत्वपूर्ण काम है क्योंकि ज्यादातर देखने को मिलता है कि पुराने कंप्यूटर में यूएसबी पोर्ट खराब हो जाते हैं ऐसी स्थिति में आप पेनड्राइव का प्रयोग नहीं कर सकते जो बहुत पैनिक होता है फिर कंप्यूटर लेने का क्या फायदा जब हम डाटा ट्रांसफर ही नहीं कर सकते तो इस चीज को बड़ी बारीकी से जांच ले एक-एक करके पेनड्राइव सभी पोर्ट में लगाएं और उन्हें ओपन करके चेक करें |
वाईफाई की जांच करना
पुराना कंप्यूटर लेते समय आप इस चीज को सुनिश्चित करने की क्या आपकी लैपटॉप की वाईफाई पूरी तरीके से कार्य कर रही है या नहीं आप लैपटॉप से अपनी मोबाइल को कनेक्ट करके इंटरनेट चलाकर पूरी तरीके से देख ले |