खूँखार भेड़िया और मासूम मेमना । हिंदी कहानी
एक चरवाहे ने जंगल मे अपने मेमनो को पहाड़ी के टीलों पर रख दिया जिससे कोई जानवर उनका शिकार कर सके और वह भोजन की तलाश में घने जंगलों में कही निकल गया।मेमने पहाड़ी के ऊपरी सिरे पर टहल रहे थे तभी एक भेड़िया आकर उस पहाड़ी के चारो तरफ घूमने लगता है काफी देर घुम के वही बैठ गया मेमने भयभीत हो चुके थे । और भेड़िया पहाड़ी पर चढ़ने में नाकाम हो गया ।
भेड़िया फिर मेमनों से बोला मैं तुम्हारी गॉर्ड( सुरक्षा) कर रहा हू चारो तरफ टहल घूम कर अब तुम पहाड़ी से नीचे उतर कर घास चर सकते हो ।
सभी मासूम मेमने छत से कूदने को तैयार हो गए और कपटी भेड़िया की बातों में आ गये ।